बच्चों की परवरिश कोई आसान बात नहीं है यह हर माँ -बाप के लिए एक चुनौती होती है खास कर आजकल के डिजिटल माहौल में जब कि हर कदम पर बच्चों के बिगड़ने का डर हो। पेरेंट्स हर समय डरे हुए होते है कि उनका बच्चा गलत आदतों में न पड़ जाए।10 साल से नीचे के बच्चों को खास ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि यही समय उनके आगे की जीवन का नींव होता है।
हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों की सही परवरिश कर सकते हैं:-
1.बच्चों की पढ़ाई -पेरेंट्स अपने बच्चों को दिन में काम से कम 1 घंटा खुद पढ़ाए , जब आप अपने बच्चे को खुद से पढ़ायेंगे तो आप अपने बच्चों की कमी को निकाल पाएंगे कि उसे कहाँ समस्या हो रही है फिर आप उसमें काम करेंगे, ऐसे में आपके बच्चे का समग्र विकास होगा।
2.बच्चों की हॉबी पूछें कि उसे क्या पसंद है और फिर बच्चे को उसका मनपसंद काम करने दे एक निश्चित समय के लिए इससे उसका मन खुश होगा और मानसिक रूप से रिलैक्स होगा जिससे उसका पढ़ाई में भी मन लगेगा।साथ ही आगे बच्चे का करिअर भी उसी फील्ड में बन सकता है।
3.बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे सामाजिक ज्ञान भी दें मतलब यह है कि बच्चे को अच्छे दैनिक व्यवहार के बारे में भी सिखायें।
4.बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी सिखाएं जैसे आर्ट में ड्रॉइंग, स्केचिंग आदि इससे बच्चे में कॉन्फिडेंस आता है और वह जीवन में कभी अपने आपको हीनभावना में नहीं डालेगा।
5.बच्चों को इंडोर और आउटडोर गेम्स में इनवॉल्व करें।
6.बच्चों में डिसिप्लिन डालें इससे बच्चों में परफेक्शन आता है और वह समय बर्बाद नहीं करता।
7.बच्चों के सभी बात या जिद नहीं माने इससे वे और भी ज्यादा जिद्दी बन जाते हैं या अगर मानें भी तो तुरंत नहीं ,बच्चों में इंतजार करने की आदत होनी चाहिए।
इस तरह कुछ बातों का ध्यान रखके आप अपने बच्चों को सही परवरिश दे सकते हैं।
8.बच्चों को फ़ास्ट फ़ूड दें पर एक लिमिट तक हर समय नहीं।